भारत में फिर आतंक मचाने लगा corona, एक दिन में सामने आए ओमिक्रॉन के 422 नए मामले।

देशभर में ओमिक्रॉन कि संख्या में इजाफा हुआ है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 422 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज मिले हैं। इनमें से 42 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 415 मरीज मिले थे। जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मरीज मिले हैं, जिनमे से 23 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 130 ओमिक्रॉन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख, 86 हजार 802 हो गई है। ध्यान देने वाली बात है कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 162 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से मरने वालो की संख्या कुल 4 लाख 79 हजार 682 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 76,766 दर्ज की गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.22 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 7,091 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 42 लाख, 30 हजार, 354 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
ऐसे में लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए। कोरॉना का नया वेरिएंट तबाही मचाए इससे पहले लोगो को corona के नियमों का ईमानदारी से पालना भी करना चाहिए। याद रखिए आपका एक गलत फैसला राष्ट्र की स्थिति को अर्श से फर्श तक ला सकता है। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपका ये फर्ज है की कोविड के नियमों का आप पालन करे और जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकले।