विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि बिल राज्यसभा से पास, बिल के खिलाफ तेजस्वी यादव 25 सितंबर को पूरे बिहार में करेंगे आंदोलन

राज्यसभा से विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच कृषि संबंधी दो विधेयक पास हो गए हैं। इन विधेयकों को ध्वनि मत से पारित किया गया है। उच्च सदन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक के पक्ष में जवाब दिया। इस दौरान असंतुष्ट विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। कृषि से जुड़े 2 बिल पास होने के विरोध में राजद बड़ी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. राजद एलान करेगी कि आखिर किस तरीके किसान बिल के विरोध में आंदोलन किया जाएगा.

किसानों के हक के लिए आंदोलन करेगी राजद

राजद आगामी 25 सितंबर को एक साथ पूरे बिहार में आंदोलन करेगी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि किसान बिल से किसानों को सिर्फ और सिर्फ नुकसान होने वाला है. निजी कंपनियां इतने पैसे लोन पर किसानों को दे देगी कि एक दिन किसान अपनी जमीन देने को मजबूर हो जाएंगे. 25 सितंबर को पूरे देश के किसान सड़क पर होंगे. ये रोटी की लड़ाई है, इसी रोटी के अभाव में हमारे युवा बिहार जा रहे हैं. हम इन बेरोजगारों की लड़ाई लड़ने चले हैं.