महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल अनलॉक, 8 महीने बाद खुले मंदिर के कपाट, दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

महाराष्ट्र में आज से श्रद्धालुओ के लिए धार्मिक स्थल खोल दिये हैं. सरकार के आदेश के बाद आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गये हैं और काफी संख्या में यहां पर लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. देश में कोरोना महामारी के कारण पिछले 8 महीनों से सभी धार्मिक स्थल बंद थे. सरकार के आदेश के बाद आज सुबह चार बजे ही सिद्धिविनायक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल दिया गया था. इसके बाद सुबह से काफी संख्या में श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे.

एक घंटे में सिर्फ 100 लोगों को ही दर्शन की अनुमति

मंदिर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक घंट में सिर्फ 100 लोगों को ही गणपति बप्पा के दर्शन करने की इजाजत दी जा रही है. इसके अलावा प्रसाद चढ़ाने की मनाही है. श्रद्धालुओं सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन कराया जा रहा है.

बिना मास्क के प्रवेश की इजाजत नहीं

सिद्धिविनायक मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश की इजाजत नहीं है. सरकार ने अपने गाइडलाइन में कहा है कि बिना मास्क के मंदिर परिसर में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति के शरीर का तापमान सामान्य नहीं होगा उसे भी मंदिर में प्रवेश करने की परमिशन नहीं दी जायेगी.