तेलंगाना ने बिहार से वापस मांगे 20 हजार मजदूर, बिहार सरकार को भेजी श्रमिकों की सूची

देश में लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूर दूसरे दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी बीच एक ओर प्रवासी मजदूर घर लौटने की जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं तेलंगाना ने बिहार से बीस हजार मजदूर वापस भेजने की मांग की है। दरअसल तेलंगाना के राइस मिलों को धान की ढुलाई के लिए हमालाें की जरूरत है। गृह मंत्रालय की रियायत के बाद महज 500 हमाल बिहार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना पहुंचे हैं। लेकिन तेलंगाना सरकार ने बिहार को भेजे संदेश में 20 हजार मजदूरों की जरूरत बताई है।

बिहार सरकार को भेजी इच्छुक मजदूरों की सूची

तेलंगाना ने कहा, ‘बिहार के हजारों मजदूर चावल मिल मालिकों के संपर्क में हैं। उन्होंने काम के लिए लौटने की इच्छा जाहिर की है। बिहार सरकार इनकी स्क्रीनिंग कर भिजवाने की व्यवस्था कर दें। तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने लौटने के इच्छुक मजदूरों की सूची भी बिहार सरकार को भेजी है। होली पर करीब 30 हजार मजदूर बिहार गए थे, जो लॉकडाउन के कारण वहां फंस गए। राइस मिल एसोसिएशन ने बताया कि हमाल नहीं गए होते तो अब तक धान मिलों तक पहुंचाने का काम पूरा हो गया होता