पटना में चेहल्लुम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था हेतु संयुक्तादेश जारी, पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति

चेहल्लुम का त्यौहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा इस अवसर पर पटना में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु जिला दंडाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्तादेश जारी किया है। अधिकारी द्वय ने पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है तथा संबंधित अधिकारियों को अपनी निर्धारित ड्यूटी पर ससमय हाजिर होने तथा विधि व्यवस्था संधारित करने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का सख्त निर्देश दिया है।

उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही बाईकर्स गैंग पर नियंत्रण रखने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना जिला को सतत भ्रमणशील
रहकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण की प्रभावी मॉनिटरिंग नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।

जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं जिसका दूरभाष संख्या 2219810/2219234 है।

पटना सिटी में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 2631813 है।

पटना शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यातायात करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।