संसद सुरक्षा चूक मामले में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा, कहा- विपक्ष ने विपक्ष में रहने का मन बनाया, कुछ पार्टियां कर रही सर्मथन

संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई…इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए…. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने स्थान पर (विपक्ष‌ में ही) बने रहने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध मारी, कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है।

संसद लाइब्रेरी परिसर में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‌्डा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसा करने वाले हर व्यक्ति को संसद परिसर में हुई घुसपैठ की घटना की निंदा करनी चाहिए, पर कुछ पार्टियां सुरक्षा चूक के मामले को सपोर्ट कर रही हैं।

I.N.D.I.A गठबंधन का लक्ष्य हमारी सरकार को हटाना 

पीएम ने कहा कि इन पार्टियों का ये आचरण सुरक्षा चूक जितना ही डरावना है। उन्होंने ये भी कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक का लक्ष्य हमारी सरकार को हटाना है, जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य इस देश के लिए बेहतर भविष्य तैयार करना है। विपक्षियों के इस व्यवहार से 2024 में इनके नंबर और कम होंगे। भाजपा को फायदा होगा।

92 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा

वहीं 92 सांसदों के निलंबन पर संसद में विपक्ष का हंगामा:कांग्रेस बोली- जो भाजपा सांसद घुसपैठियों को लाए, उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया गया

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया। इससे पहले विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने ‘मोदीशाही मुर्दाबाद’, ‘तानाशाही मुर्दाबाद’ और ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए