Breaking News पटना में आठवीं क्लास तक के सभी विद्यालय 8 जनवरी तक रहेंगे बंद।

बिहार में बढ़ते ठंड और corona की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. डीएम ने दो जनवरी यानी आज यह आदेश जारी किया. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का आदेश है.हाल के दिनों में पटना में शीतलहर को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पटना डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया है कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इसी को देखते हुए आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. दरअसल, बिहार के कई शहरों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिक ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 दिनों तक पटना में कड़ाके की ठंड रहेगी. अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी.