राजनीति का चमकता सितारा और प्रखर समाजवादी नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया। आज रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार वैशाली के उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
क्या है शेड्यूल
स्वर्गीय रघुवंश बाबू की अंतिम यात्रा पटना आवास से 7 बजे वैशाली गढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. वैशाली गढ़ पर 9.30 बजे आमजनों के दर्शन के लिए के लिए रघुवंश बाबू का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. उसके बाद वैशाली गढ़ से 9.40 बजे शाहपुर के लिए प्रस्थान और उसके बाद हसनपुर घाट के लिए 1.30 बजे प्रस्थान और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कल हीं पटना पहुंचा पार्थिव शरीर
रविवार को दिल्ली के एम्स में रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि परिजनों से संपर्क कर उनके पार्थिव शरीर को पटना लाने और राज्य सरकार की ओर से उनके अंतिम संस्कार के लिए सारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
You must be logged in to post a comment.