Bihar के सारण में नशबंदी करवाने के 10 साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म।

भारत हो या दुनिया हर जगह डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। कई लोगो के जीवन बचाने वाले डॉक्टर्स के बारे में आप जानते होंगे आइए आज आपको कुछ ऐसे चमत्कारी डॉक्टर्स से मिलते हैं जिनके कारनामे उनके महत्व को दर्शाते हैं।

दरअसल, सिउरी गांव निवासी मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम नीतू देवी है। उन्हें 2 बेटे और एक बेटी है। उन्होंने पत्नी का 13 जुलाई 2012 को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत नसबंदी ऑपरेशन करवाया था।

10 साल के बाद उनकी पत्नी फिर से गर्भवती हो गई और उसकी पत्नी ने फिर एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, बेटे के जन्म से बच्चे की मां खुश है।

पर बच्चे के पिता थोड़े मायूस नजर आएं। उन्होंने कहा कि “हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं। गांवों में मसाला बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय है, इसलिए शासन उन्हें बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के खर्च के साथ मुआवजा भी दें। ” ऐसे में इस पिता की मांग उचित तो लगती है। पर देखने वाली बात यह होगी कि कब उस लाचार तक इंसाफ की किरण पहुंचती है।