होली से पहले पटना वासियों को मिल सकता है 50 नए सीएनजी बसों का तोहफा।



मार्च तक पटना की सड़कों पर 50 और सीएनजी बसें दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी पटना में करीब 70 सीएनजी बसें चल रही हैं। फरवरी तक बस खरीद की प्रक्रिया को पूरा करना सरकार का लक्ष्य है। बसें आ जाने के बाद 15 दिन के अंदर परमिट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद परिचालन शुरू हो जाएगा। सभी बसें 32 सीटर होंगी।

राजधानी के अलावा प्रखंडों में भी सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वहीं बसी का परिचालन मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर, हाजीपुर और जहानाबाद तक किया जाएगा।

फुलवारीशरीफ बस डिपो में सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए मंथन चल रहा है। अप्रैल तक यहां सीएनजी स्टेशन चालू करने के लिए बात चल रही है।