बाबा बर्फानी के दरबार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS और आर्मी चीफ भी साथ

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वे अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद सुरक्षा के इंतजामों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद हैं। शुक्रवार को राजनाथ सिंह लद्याख जाकर सेना का हौसला बढ़ाया था।

एलएसी पर राजनाथ ने चीन को दी थी चेतावनी!

लद्दाख में राजनाथ सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत की एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता। एलएसी पर पहुंचकर राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाया। राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें भारतीय सेना पर नाज है।

हम शांति चाहते हैं-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा था कि हम अशांति नहीं चाहते हम शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है. भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी एक इंच जमीन भी कोई छीन नहीं सकता ।