कोरोना की प्रायोगिक दवा रेमडेसिविर की 10,000 शीशियां खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार : राजेश टोपे

COVID 19 के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे राज्य महाराष्ट्र की सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिवीर दवा की 10,000 शीशियां खरीदने का फैसला किया है। जिसकी सुचना जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि यह महंगी दवा राज्य में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

टोपे ने ट्वीट किया,‘जीओएम द्वारा रेमडेसिवीर की 10,000 शीशियां खरीदी जाएंगी। प्रयोगशाला, पशु और क्लीनिकल अध्ययनों से प्राप्त सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका एमईआरएस-कोव और सार्स के संदर्भ में भरोसेमंद परिणाम रहा है, और यह बीमारी भी कोरोना वायरस से होती है।’
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि इसका कोविड-19 के उपचार में कुछ सकारात्मक प्रभाव रहा है। यह महंगी दवा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 80,229 मामले थे और 2,849 मरीजों की मौत हो गई है।