कोविड-19 अपडेट : महज सौ घंटे में 10 लाख केस, भारत में लगातार दूसरे दिन मिले 34 हजार से ज्यादा केस

कोरोना वायरस दुनियाभर में काफी तेजी से फैल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को विश्व में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 14 करोड़ के पार कर गयी है। महज 100 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 10 लाख पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

भारत में लगातार दूसरे दिन 34 हजार से ज्यादा मामले

भारत में लगातार दूसरे दिन 34,800 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 34,883 नए केस सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले 10.38 लाख के पार हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में 671 मौत

भारत में अबतक कोरोना के 10,38,716 केस सामने आए हैं जिनमें 3,58,692 ऐक्टिव केस हैं जबकि 6,53,751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 34,884 नए केस सामने आए हैं और 671 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।