बिहार में मुजफ्फरपुर भी कोरोना की चपेट में, एक साथ मिले तीन पॉजिटिव केस एवं 4 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 589

बिहार के 35 जिलों के बाद अब  36 वा जिला मुजफ्फरपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जहाँ एक साथ तीन कोरोना पाॅजिटिव मिले है। जिनकी उम्र  14, 22 व 31 वर्ष है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर की। सुचना के साथ ही शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ दो दिन पहले  एर्नाकुलम एक्सप्रेस से आए है । जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।  शुक्रवार को इनका नमूना संग्रह कर जांच के लिए सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच भेजा गया। जोकि आज आई रिपोर्ट में तीन कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।


जिला प्रशासन के अनुसार सेंटर पर क्वारंटाइन किए गए 87 लोगों की फिर से जांच की जाएगी।  वहीं जिला प्रशासन तीनों की केस स्टडी पता करने जुट गया है। गौरतलब है कि तीनों को कोविड सेंटर में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के साथ उत्तर बिहार के आठ जिले इससे प्रभावित हो गए। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 589 हो गई। जहाँ नालंदा से 2 सीवान से 1 और अरवल से 1 मामले हैं