कोरोना महामारी को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आपदा प्रबंधन मंत्री को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
2 महीने से कहाँ गायब हैं आपदा प्रबंधन मंत्री
तेजस्वी यादव ने कहा कि दो महीने से अधिक हो गए है लेकिन आपदा के समय बिहार सरकार की किसी भी बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री नहीं दिखे। बिरले ही जानते होंगे कि बिहार के आपदा मंत्री कौन है? लेकिन विभाग के चंद विशेष बाबुओं को “अतिविशिष्ट योग्यता” के कारण सब जानते है।
देश मे सबसे अधिक संकट बिहार में
देश में सबसे अधिक श्रमिक संकट बिहार में है, लाखों श्रमवीर परेशान है, 40 से अधिक मज़दूर भूख और दुर्घटना में मारे जा चुके है लेकिन बिहार के श्रममंत्री ड़र के मारे बैठकों से ग़ायब है। अगर उन्हें बैठकों में जाने से कोरोना संक्रमण का ड़र है तो ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते हम पूछना चाहते हैं कि आपदा प्रबंधन मंत्री को लेकर ऐसी क्या रहस्यमयी बात है जो जनता से छिपायी जा रही है?
You must be logged in to post a comment.