कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने के खिलाफ पप्पू यादव जाएंगे हाईकोर्ट

जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव को रोकने के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। पार्टी सभी संवैधानिक विकल्पों को तलाशेगी। बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि जिला परिषद् की 12 खाली सीटों और मुखिया का चुनाव अगस्त में कराने का फैसला एक आत्मघाती निर्णय है।

उन्होंने कहा कि  निर्वाचन आयोग को जिला परिषद चुनाव को तत्काल स्थगित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बाढ़ राहत के खराब इंतजाम और लगातार ध्वस्त हो रहे पुलों को लेकर भी तंज किया। इस मौके पर एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की शशि कुमारी सिंह व कहलगांव से नीरज कुमार सहित अन्य समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।