एनडीए में पड़ी दरार ? चिराग ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, सीएम की योजना 7 निश्चय को बताया भ्रष्टाचार का पिटारा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है, लेकिन एनडीए में अभी तक एनडीए मेंं सीट शेयरिंग का विवाद नहीं सुलझ पाया है. एलजेपी की ओर से नीतीएनडीए मेंश सरकार पर हमले किए गए हैं. पार्टी ने कहा कि नीतीश सरकार का सात निश्चय का एजेंडा भ्रष्टाचार का पिटारा है. एलजेपी बिहार सरकार के एजेंडे सात निश्चय के कार्यक्रम को नहीं मानती है.

सात निश्चय को लेकर जेडीयू सरकार पर निशाना

लोजपा के प्रवक्ता असरफ अंसारी ने नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय को लेकर जेडीयू सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि ये योजना में की गति बहुत धीमी है.वहीं लोजपा ने कहा है कि राज्य में चिराग पासवान के सपने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट पर ही बिहार आगे बढ़ सकता है

लोजपा के हमले पर जदयू ने दिया करारा जवाब

जदयू ने दिया जवाब- लोजपा के इस हमले पर जदयू ने करारा जवाब दिया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ’15 साल पहले राज्य में सिर्फ 2.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता स्थापित हुई थी जबकि माननीय नीतीश जी के कार्यकाल में 17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता को दोबारा स्थापित किया गया साथ ही 4.6 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता विकसित की गई. निश्चय से हुई तरक्की.’

एलजेपी का गठबंधन बीजेपी से

जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी के बीच सीटों को लेकर रस्साकशी जारी है. बिहार की सियासी मजबूरी के चलते एनडीए के तीनों दल एक दूसरे का साथ भी नहीं छोड़ने की हिम्मत जुटा पा रहे और न ही कोई रास्ता तलाश पा रहे हैं. हालांकि, चिराग पासवान के तेवर को देखते हुए जेडीयू ने यह जरूर कह दिया है कि एलजेपी का गठबंधन बीजेपी से है और सीटों को लेकर उसी से बात करें. इस तरह से नीतीश ने एलजेपी को बीजेपी के पाले में डाल दिया है.