बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आखिरकार एनडीए के नांव में सवार होने का मन बना लिया है. मांझी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए का हिस्सा बन गया
सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं
हाल ही में सीएम नीतीश कुमार से मांझी की मुलाकात के बाद ही तय माना जा रहा था कि वे एक बार फिर एनडीए का हिस्सा होंगे, लेकिन एनडीए में शामिल होने को लेकर असमंजस दिख रहा था. हम के प्रवक्ता दानिश ने कहा कि हम एनडीए के हाथ विकास के लिए थाम लिया है ऐसे में हमारे लिए सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है.
अधिकतर सीटें मगध क्षेत्र का हिस्सा होंगी
जीतन राम मांझी के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी बिहार में जेडीयू कोटे की करीब एक दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी, जिसमें अधिकतर सीटें मगध क्षेत्र का हिस्सा होंगी. मांझी फिलहाल अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं.
You must be logged in to post a comment.