कोरोना से मुक्त प्रवासी मजदूरों को घर जाने दें, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

कोरोना संक्रमण के चेन की रोकथाम के लिए देश में दूसरी बार लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच प्रवासी मजदूर बाहर हीं फंसे हुए हैं और उन्हें लगातार परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में उन प्रवासी मजदूर जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं, उनके घर वापसी की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकारें मजदूरों को उनके गृहनगर और गांवों तक सुरक्षित यात्रा के लिए अनुमति दें और उन्हें आवश्यक परिवहन प्रदान करें।

हांलाकि प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकारें राहत शिविर बनाये हैं और उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है। बावजूद उन्हें हो रहे परेशानियों को देखते हुए यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया है।