राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, जोधपुरवासियों को दिया बड़ा तोहफा, मोदी बोले- गहलोत जी आप आराम करें, हम संभाल लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी पहले राजस्थान के जाेधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद ना रहने पर तंज कसते हुए कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।

एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी

इसके पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। साथ ही जोधपुर आईआईटी देश को समर्पित किया। इस दौरान करीब 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

जितना कमल खिलेगा, उतना राजस्थान भी खिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या है इसे मैं समझ सकता हूं। क्योंकि मैंने गरीबी को जिया है। गरीबी खत्म करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। आपका सपना ही हमारा संकल्प है। राजस्थान को मजबूत बनाना है, इसलिए भाजपा को लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि जितना कमल खिलेगा, उतना राजस्थान भी खिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन 5 साल में कांग्रेस के कुशासन ने दंगों, दलितों, महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया। क्या आपने राजस्थान को तबाह करने के लिए लूटने के लिए कांग्रेस को वोट दिया था