
छठ के बाद काम पर लौटना लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गयी है। रेगुलर ट्रेन के साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग काफी ज्यादा है। तत्काल टिकट कई दिनों की कोशिश के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोग फ्लाइट को विकल्प के रुप में देख रहे हैं। मगर हवाई जहाज के टिकट की कीमत भी आसमान पर है। बताया जा रहा है कि हवाई जहाज के टिकटों की कीमत अपने पांच वर्षों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है।
मंगलवार को फ्लाइट से पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 21 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ेगा। वहीं, पटना से मुंबई जाने वाले यात्रियों को कम से कम 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे। गौरतलब है कि आमतौर पर इस रूट पर विमान में किराया 7 से 8 हजार के बीच में होता है। हालांकि, ज्यादा कीमतों के बाद भी अधिकतर विमानों की सीट फूल हो चुकी हैं।
अगर आप पटना से दिल्ली हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं तो जल्द टिकट बुक कर लें। ज्यादातर फ्लाइट की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं। इस रूट की फ्लाइट यूके 718 का आज का किराया 20788 है। वहीं, स्पाइस की फ्लाइट एसजी 8729 में यात्रा करने के लिए यात्री को कम से कम 19695 रुपये खर्च करने होंगे। दिल्ली के रूट पर सबसे कम किराया इंडिगो की फ्लाइट का है। ये फ्लाइट रात 9.35 बजे हैं। इसमें अभी किराया 11082 रुपये है। जबकि पटना से बेंगलुरु जाने वाले फ्लाइट में टिकट की कीमत 22 हजार से 23 हजार के बीच हो सकती है। पटना से मुंबई के रूट पर सबसे कम किराया गो फर्स्ट फ्लाइट का है। इसमें किराया 13707 रुपये है। जबकि इस रूट पर अधिकतम किराया 25 हजार रुपये है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद से अचानक से फ्लाइट के टिकट की कीमतों में उछाल आया है। पहले सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना का टिकट 2500 से तीन हजार के बीच होता था। जबकि छठ के आसपास में किराया 12 से 15 हजार के बीच होता था। वर्तमान में फ्लाइट में टिकटों का दर पिछले पांच वर्ष में सबसे ज्यादा है।
You must be logged in to post a comment.