18वीं लोकसभा में स्पीकर के साथ डिप्टी स्पीकर भी आएंगे नजर? एनडीए में सहमति के संकेत

क्या लोकसभा अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति हो सकती है? जल्द ही इस प्रश्न का उत्तर मिल सकता है। दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा उपाध्यक्ष पर विचार करने के लिए तैयार है।

सूत्रों का कहना है कि एनडीए ने लोकसभा उपाध्यक्ष को लेकर विपक्षी गठबंधन की मांग से इनकार नहीं किया है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने इस बात की आलोचना की है कि विपक्षी गठबंधन अपने उम्मीदवार को ही यह पद सौंपने पर जोर दे रहा है। एनडीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए पहले से तय किए गए उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी गठबंधन की मांग पर गौर किया जा सकता है और लोकसभा में उपाध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। लेकिन, यह भी बताया गया है कि जब उपाध्यक्ष का चुनाव होगा, इस दौरान विपक्ष द्वारा किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा।

इससे पहले भी अलग अलग सरकारों ने विपक्ष को अपने उम्मीदवार को लोकसभा उपाध्यक्ष बनाने की अनुमति दी है, हालांकि, भाजपा ने तर्क दिया है कि ऐसा हर बार नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले विपक्ष ने कांग्रेस नेता के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन ध्वनिमत से एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला का निर्वाचन किया गया था