धरने में तेजस्वी के पांव के नीचे बैठे दिखाई दिए जगदा बाबू.. नीरज कुमार बोले.. किस जमात को कदमों से रौंदना चाहते हैं तेजस्वी

कृषि बिल के खिलाफ राजद ने एकदिवसीय धरना दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने गांधी मैदान के गेट पर धरना दिया. धरने में तेजस्वी यादव खुद तो कुर्सी पर बैठे रहे, लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक अदद कुर्सी भी नसीब नहीं हुई। माना कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, लेकिन संस्कार की बात देने वाले को इतना एहसास नहीं रहा कि कम से कम राजद के प्रदेश अध्यक्ष जो उनके पिता की उम्र के भी हैं, उनके लिए भी एक कुर्सी मंगवा ली जाए।

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘’तेजस्वी यादव बताएंगे कि पिता तुल्य जगदाबाबू को अपने कदमों के नीचे बैठा कर उन्हें क्यों औकात बता रहे हैं. जगदाबाबू तो प्रतीक हैं आपकी मंशा तो सामाजिक समूह के सीने को रौंदना है. जवाब दीजिए जंगलराज के युवराज आपकी मंशा पूरी हुई