जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

खबर आ रही है जम्मू कश्मीर से, जहां एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को सुरक्षबलों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व बल  के तीन जवान शहीद हो गए. जबकि तीन सुरक्षाबल घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों ने बारामूला जिले के सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया है.

बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के 3 जवान शहीद

इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीपीआरएफ (CRPF) के जवानों की पहचान बिहार के वैशाली के 42 वर्षीय राजीव शर्मा, महाराष्ट्र के बुलढान के सीबी भाकरे (38) और गुजरात के साबरकांठा के सत्यपाल सिंह परमार (28)के रूप में हुई है.

शुक्रवार को पुलावामा में भी हुआ था हमला

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में एक जवान घायल हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के नीवा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा स्थापित सचल जांच चौकी पर गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया.