राजधानी दिल्ली में फिर कांपी धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

दिल्ली में आज अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.8 मापी गई।  गुरुवार सुबह 9.17 बजे पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप का केन्द्र पश्चिमी दिल्ली में 15 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप की दृष्टि संवेदनशील जोन में दिल्ली

बीते साल भी दिल्ली-एनसीआर में इस तरह के हल्के तीव्रता वाले कई भूकंप दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए थे। गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि दिल्ली संवेदनशील जोन में आता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यहां अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया तो काफी नुकसान हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में भी बीते कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.