COVID 19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या एक दिन में सर्वाधिक हुई 2,46,628‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 2,46,628‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 6929 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 120406 सक्रिय हैं। जबकि 119293 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 233 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 4831

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 233 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4831 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,504‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 2298 लोग ठीक हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है ।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,आज नए मामलों में से सुपौल में सर्वाधिक 28 मरीज़ जबकि मधुबनी व पूर्णिया में 16-16, मुंगेर में 15 और भागलपुर में 14 मरीज़ मिले। गौरतलब है कि राज्य में कुल 2,298 कोरोना मरीज़ रिकवर हो चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को नवादा व दरभंगा में 8-8 और शिवहर में 7 केस दर्ज हुए। गौरतलब है कि अब तक कुल 95,473 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना की प्रायोगिक दवा रेमडेसिविर की 10,000 शीशियां खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

COVID 19 के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे राज्य महाराष्ट्र की सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिवीर दवा की 10,000 शीशियां खरीदने का फैसला किया है। जिसकी सुचना जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि यह महंगी दवा राज्य में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

टोपे ने ट्वीट किया,‘जीओएम द्वारा रेमडेसिवीर की 10,000 शीशियां खरीदी जाएंगी। प्रयोगशाला, पशु और क्लीनिकल अध्ययनों से प्राप्त सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका एमईआरएस-कोव और सार्स के संदर्भ में भरोसेमंद परिणाम रहा है, और यह बीमारी भी कोरोना वायरस से होती है।’
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि इसका कोविड-19 के उपचार में कुछ सकारात्मक प्रभाव रहा है। यह महंगी दवा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 80,229 मामले थे और 2,849 मरीजों की मौत हो गई है।