देश में कोरोना के मामले में आई थोड़ी कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 43,082 नए मरीज , 492 मरीजों का गई जान

देश में कोरोना के मामले में थोड़ी कमी देखने को मिली। गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को 43,082 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 492 लोगों की मौत हो गई है।

देश में मृतकों की संख्या 1,35,715 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,082 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 492 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं कोरोना से अबतक 1,35,715 मरीजों की  मौत हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,09,788 हो गई है। अब तक 87,18,517 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 39,379 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,55,555 है।

दिल्ली हाईरकोर्ट ने कोरोना मरीजों की मौत पर जताई चिंता

हाईकोर्ट ने नवंबर माह में राजधानी में कोरोना से दो हजार से अधिक मरीजों की मौत पर बृहस्पतिवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह आंकड़ा खतरनाक है। हाईकोर्ट ने कोरोना से मौतों के लिए दिल्ली सरकार को बृहस्पतिवार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में 2364 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है।

28 अक्तूबर से अब तक दिल्ली में 2364 की मौत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 28 अक्तूबर से अब तक दिल्ली में 2364 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पार चला गया। इस बीच बुधवार को 99 लोगों की कोरोना से मौत हुई जिससे कुल आंकड़ा 8720 हो गया।