ओमिक्रोन से निपटने की तैयारियों। का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगी केंद्रीय टीम।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीम भेजेगी, जहां या तो ओमिक्रॉन और कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है या जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत सुस्त पड़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे 10 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। इस लिस्ट में शामिल पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं।
इन राज्यों के दौरे पर केंद्रीय टीमों को तीन से पांच दिनों के लिए तैनात किया जाएगा। इस दौरान वे राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड परीक्षण और निगरानी में सुधार और कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लागू कराने के लिए काम करेंगे।