क्वारंटीन सेंटर में नहीं मिल रहा था खाना, फिर क्या हुआ जब मजदूरों ने जमकर किया हंगामा

प्रवासी मजदूरों के ठहरने हेतु बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली खबरें लगातार सामने आ रहीं है। ताजा मामला पटना के फतुहां राम स्वार्थ सिंह हाई स्कूल बालवा का है जहां पर पटना जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां गुजरात से आए श्रमिकों को रहने की व्यवस्था की गई है। 40 की संख्या में श्रमिक है । ठहरे हुए श्रमिकों ने भोजन नहीं मिलने का आरोप लगातार जमकर हंगामा किया।

श्रमिकों ने लगाये मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे

श्रमिकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और खाने की मांग करने लगे। क्वारंटीन सेंटर में निवास कर रहे श्रमिक स्थानीय गांव के ही रहने वाले हैं । स्थानीय नेता बबलू यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर अधिकारियों से बात की जिसके बाद श्रमिकों को खाना देने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार