कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.85 लाख नए मरीज, 1027 की मौत, यूपी के एक और मंत्री पॉजिटिव

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के आंकड़े सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। देश में बुधवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई।

संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,73,825 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1,84,372 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,38,73,825 पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई कुल 1026 मौतों में से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली में हुई हैं।

सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

यूपी में मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया तो बुधवार सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा, यूपी के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए।