दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से 400 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द, उल्टी चक्कर के बाद अस्पताल में भर्ती

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मंगलवार की देर रात कुट्टू के आटे की रोटी खाने के बाद करीब 400 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिलावटी आटा खाने के बाद बिगड़े हालात

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि रात 11 बजे के बाद मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था. गनीमत यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई. सभी को समय रहते डॉक्टर्स की टीम ने खतरे से बाहर निकाल दिया.डॉक्टरों की मानें तो मिलावटी आटा खाने के बाद ज्‍यादातर लोगों को उल्‍टी, दस्‍त शुरू हो गए और पेट में भयंकर दर्द उठा. जिसके बाद सभी को अस्‍पताल ले जाया गया।सबसे ज्यादा मरीज पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी, खिचड़ीपुर ओर त्रिलोकपुरी इलाके के हैं। इलाके में हड़कप मचा हुआ हुआ