ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

Highlights केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार का सफर किया केंद्रीय मंत्री ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार होकर संसद पहुंचे।

विस्तार


दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर हाइड्रोजन से चलने वाली कार के बारे में चर्चा करते नजर आते हैं। पर आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंच कर नितिन गडकरी ने सभी को चकित कर दिया। संसद पहुंचने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि “ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन भारत में होगा, इसके स्टेशन होंगे और देश का आयात भी बचेगा। जीसके कारण देश में नए रोजगार का भी निर्माण होगा। हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बनेंगे।” गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों के निर्माण से एक तरफ जहां स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिलेगी वही दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की अपेक्षा ग्राहकों को सस्ता ईंधन भी मिल पाएगा।

गौरतलब है कि जिस प्रकार इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में भारतीयों के लिए विकल्प ढूंढना बेहद जरूरी हो गया है।