इंदौर और सूरत को मिलेगा स्मार्ट सिटी पुरस्कार, स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड में रांची तीसरे स्थान पर, पटना एक बार फिर रहा फिसड्डी

इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटीज पुरस्कार, 2020 का विजेता घोषित किया गया जबकि उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार श्रेणी में अग्रणी रहा। मध्यप्रदेश एवं तमिलनाडु इस बार उत्तर प्रदेश से पिछड़ गये।

ये पुरस्कार सामाजिक पहलू, शासन, संस्कृति, शहरी पर्यावरण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था, वातावरण, पानी एवं शहरी परिवहन जैसे विषयों के आधार पर दिये गये हैं। वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटीज में सूरत एकमात्र विजेता था।

यह पहली बार हुआ है कि राज्यों को भी स्मार्ट सिटी के संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिया गया है। मंत्रालय ने कोविड नवोन्मेष श्रेणी के तहत कल्याण डोंबिवली और वाराणसी को संयुक्त विजेता घोषित किया है।

ये पुरस्कार स्मार्ट सिटीज मिशन, अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) और प्रधानमंत्री आवास योजना की छठी वर्षगांठ के मौके पर घोषित किये गये हैं।

चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेशों में अव्वल रहा है जबकि इंदौर ने ‘नवोन्मेष विचार पुरस्कार’ जीता है। मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद ने ‘स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड’ प्राप्त किया है, वाराणसी क्रमश: दूसरे और रांची तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ‘‘चार स्टार रेटिंग’’ शहर सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापत्तनम, पिंपडी चिंचवड़ और वड़ोदरा रहे।