सरकार और किसानों की बीच 5वें दौर की वार्ता शुरू, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह सरकार का प्रस्ताव से कराएंगे अवगत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन का आज 10वां दिन है और किसान लगातार दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल और मंत्री पीयूष गोयल विज्ञान भवन किसानों से बातचीत कर रहे हैं. वहीं किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधि बातचीत के लिए मौजूद हैं.

बैठक से पहले पीएम के साथ हुई चर्चा

बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई और किसान के मुद्दों पर बातचीत की. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह की फिर बैठक हुई. मीटिंग से पहले नरेंद्र तोमर ने उम्मीद जताई कि मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे.

कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकार नहीं

केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की वार्ता में शामिल दोआबा किसान संघर्ष समिति के हरसुलिंदर सिंह कहते हैं कि हम चाहते हैं कि कानूनों को वापस लिया जाए। हम कानूनों में संशोधन के लिए सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे।