पटना के इस पार्षद ने की लॉकडाउन में अनोखी पहल , जानकर” वाह” कह उठेंगे आप

देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। इसके लिये जहां लॉकडाउन को दूसरी बार बढ़ाया गया है वहीं आर्थीक रूप से मदद करने के लिये भी लोग आगे आ रहे है। उद्योग धंधों के बंद होने से लोगों की आमदनी छीन गई है। गरीबों और निम्न आय वर्ग के लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

इनकी पहल काबिलेतारीफ

कोरोना से इस जंग के बीच पटना के वार्ड 48 के पार्षद इन्द्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने नायाब पहल की है।उन्होने निगम द्वारा दी गई भाड़े की गाड़ी को वापस करने की गुजारिश मेयर से की है। पार्षद इंद्रदीप का कहना है कि इन पैसों का उपयोग निगम कोविड19 के खिलाफ जंग में करें। हम बिना वाहन के भी काम चला लेंगे। ऐसे हालात में एक एक रूपये का काफी मोल है।

जनता कर रही सराहना

इंद्रदीप की इस पहल की सराहना न सिर्फ उनके वार्ड के लोग कर रहे हैं ब््लिक बाहर के लोग भी इसे एक खास पहल बता रहे है।
वाकई इस वार्ड पार्षद की पहल की प्रशंसा की जानी चाहिये।