देश में कोरोना मामले में मामूली कमी, पिछले 24 घंटे में 41 हजार केस आए और 447 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से आ रही गिरावट देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में 41 हजार 692 केस आए और इसके मुकाबले सिर्फ 42 हजार 317 मरीज ठीक हुए। 447 मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में एक्टिव केस में सिर्फ 1096 एक्टिव केस कम हुए। यह बीते 45 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केसों में 3 अक्टूबर से लगातार कमी आ रही है।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,503 की कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 447 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई है। देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,503 की कमी दर्ज की गई है।

 

42,156 को मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,79,216 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। देश में कुल 82,05,728 लोगों के संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 42,156 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।