होटल मालिकों के आग्रह पर जिला प्रशासन ने  सरकारी भवनों  के अलावा होटलों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का लिया फैसला

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने द्वारा होटल, सरकारी भवन आदि स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए चिन्हित कर उपलब्ध सुविधा का आकलन कर आवश्यकतानुसार उपयोग संबंधी निर्णय लेने हेतु आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल बिहटा तथा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बिहटा का भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भवनों में कमरों की संख्या, शौचालय,पेयजल , सहित कई अन्य सुविधाओं की स्थति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की ताकि आवश्यकतानुसार भवन का उपयोग समय पर किया जा सके। बता दें आज जिला प्रशासन द्वारा 50 होटल प्रबंधकों/ प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक हुई एवं कोविड19 के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। होटल प्रबंधकों  को कोरेंटाइन सेंटर की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में अवगत कराया गया। उनसे  होटल में उपलब्ध कमरा, शौचालय, पेय जल, साफ सफाई के बारे में जानकारी ली गयी साथ ही होटल प्रबंधकों ने सम्बंधित जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करने का आश्वाशन दिया है ताकि प्रशासन इस सन्दर्भ में जल्द से जल्द उचित निर्णय ले सके ।

जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे आपदा प्रबंधन केन्द्रों पर जिला अधिकारी द्वारा खास  मॉनिटरिंग  की जा रही है  वही पटना जिला प्रशासन द्वारा ये भी बताया गया कि आपदा राहत केंद्र पर कुल 279 व्यक्ति आवासित तथा 5269 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।