दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को इस महान खिलाड़ी ने कहा अलविदा।

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। खबरे आ रही हैं कि क्रिस मौरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। क्रिस मौरिस ने क्रिकेट की दुनिया से सन्यास के संकेत साल 2021 के आखिर में ही दे दिया था। इन्ही कारणों की वजह से वर्ष 2021 में हुए t-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने क्रिस मौरिस को टीम में शामिल नहीं किया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना योगदान मॉरिस लंबे समय से देते आ रहे हैं। साथ ही उनका नाम आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों के सूची में शुमार रह चुके हैं। क्रिस मौरिस के संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। हालांकि मौरिस इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

क्रिस मौरिस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मेरी छोटी या बड़ी जैसी भी यात्रा रही इसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। यह काफी मजेदार सफर था। टाइटंस टीम में कोचिंग की भूमिका में आकर अच्छा लग रहा है। आपको बता दें कि उनके लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के दरवाजे काफी पहले बंद हो गए थे। साल 2021 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अब उन्हें दोबारा प्रोटीयाज टीम में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।