Up: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और झटका, 2 दिन में बीजेपी के 7 विधायको ने छोड़ा पार्टी का दामन।

उत्तरप्रदेश में दल बदल का खेला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने आज पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपा है। मुकेश कुमार का कहना है कि पार्टी ने सिर्फ अपना विकाश किया है। गरीबों के विकास को लेकर पार्टी ने कुछ नही किया इन्ही कारणों से वो पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हुए।

आपको बता दें कि 2 दिन में बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की संख्या आज 7 हो गई है। पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपा उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में पार्टी के 4 विधायक अवतार सिंह भडाना MLA मुजफ्फरनगर, बृजेश प्रजापतिMLA तिंदवारी (बांदा), रोशनलाल वर्मा MLA तिलहर (सहारनपुर) और भगवती सागर MLA बिल्हौर (कानपुर) ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंपा था। इसके बाद कल पार्टी के एक और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी से खुद को अलग कर लिया। आज यह खबर आई की पार्टी के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने भी पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पार्टी को छोड़ने वाले सभी विधायक एक ही राग अलाप रहे हैं। सभी का कहना है कि पार्टी विकाश नही कर रही थी इसीलिए हमने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। पर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के समीप आते ही पार्टी छोड़ने का फैसला नेताओ पर कई प्रश्न खड़ा कर रहा है। 5 साल से इनको नजर नहीं आया कि पार्टी गरीबों का विकाश नही कर रही है। चुनाव के करीब आते ही इन्हे सब साफ साफ दिखने लगा है।

बीजेपी की माने तो जिन नेताओं को आनेवाले चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है इसलिए वह पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं।