
खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहाँ बिहार के एक डीएसपी पर कार्रवाई की गई है. आपको बता दे कि पूर्व में पटना नगर के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद जो वर्तमान में बिहार सैन्य पुलिस 3 में पदस्थापित हैं उनके खिलाफ गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हम आपको बता दें कि पटना के होटल पनास के मामले में आरोपी डीएसपी कैलाश प्रसाद पर विभागीय कार्यवाही संचालित की गई थी. संचालन पदाधिकारी द्वारा प्रमाणित किए गए आरोपों में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा तीन वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से अवरुद्ध करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले पर बिहार लोक सेवा आयोग ने भी अपनी सहमति दे दी है।
You must be logged in to post a comment.