सीतामढी और मधुबनी में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव आज देर शाम पटना पहुंचे। व्हील चेयर पर बैठकर वो पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले थे जहां मीडिया से बातचीत करने के बाद वो कोतवाली की ओर निकल गये। फिर तारामंडल और कोतवाली थाने के ठीक सामने लगने वाले फूड स्टॉल पर मुकेश सहनी के साथ पहुंचते हैं।
कार से उतरने के बाद तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी वहां लगाये गये कुर्सी पर बैठते हैं फिर गोलगप्पे वाले को बुलाया जाता है। अपने सामने दो बड़े नेता को देखकर गोलगप्पे वाला भी हैरान हो जाता है फिर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को गोलगप्पा खिलाने लगता है। गोलगप्पा दोनों नेताओं को काफी पसंद आता है। वही तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को गोलगप्पा खाते लोग वीडियो बनाने लगते हैं। वही कुछ लोग सेल्फी लेने लगते हैं।
You must be logged in to post a comment.