पंजाब के मोहाली में गिरा तीन मंजिला इमारत, 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

 

पंजाब के मोहाल से बड़ी खबर आ रही है जहां खरड़-लांडरा मार्ग पर शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई. इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अभी तक दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अभी भी मलबे में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.

इमारत के बगल में चल रहा था खुदाई

बताया जा रहा है कि तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी और इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था. पुलिस के अनुसार खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी, इसके परिणामस्वरूप इमारत ढह गई. इमारत में एक बिल्डर का दफ्तर भी था. हादसे में बिल्डिंग के करीब खड़े दो मोबाइल टावर भी गिर गए हैं।