बिहार में फिर गहराया AES का संकट, चमकी बुखार से फिर 1 मासूम की मौत

मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार का कहर फिर गहराता जा रहा है। चमकी बुखार से एक बच्चे की फिर मौत हो गई। जबकि एईएस पीड़ित दो बच्चे को इलाज के लिए एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
केजरीवाल अस्पताल में बच्ची की हुई मौत

चमकी बुखार से पीड़ित एक 3 साल की केजरीवाल हॉस्पिटल में मौत हो गयी। मृत बच्ची समस्तीपुर की रहने वाली है।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार साही ने बताया कि SKMCH में AES से पीड़ित दो बच्चो में पुष्टि हुई है। कुल 40 बच्चों में AES के लक्षण पाए गए है। skmch में इलाजरत अबतक पांच बच्चों की मौत हो चुकी हैै।