
बिहार में हर दिन गोलीबारी, हत्या, लूट इत्यादि को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि यहां अपराधी बिल्कल ही बेखौफ हो चुके हैं और उनके अंदर पुलिस का तनिक भी डर नहीं है। अपराध का ताजा मामला है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने थाना से महज दो या तीन सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हथियार के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से करीब 15 लाख रुपए लूट लिए। मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही की है जहां तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना के अंजाम दिया।
घटना के बाद सदर डीएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और 15 लाख रुपए लूट लिए। बताया ये भी जा रहा है कि घटना में बड़ी रकम की लूट हो सकती थी लेकिन बैंक कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी रकम की लूट नहीं हो सकी।
You must be logged in to post a comment.