महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने बापू को किया नमन, तो लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

देश भर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. आज ही के दिन मोहनदास करमचंद गांधी यानी बापू का जन्म हुआ था. देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बापू का जन्मदिन राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू को नमन किए और उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती

वहीं आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है। उनकी सादगी अपने आप में मिसाल है। ईमानदारी और स्वाभिमानी छवि की वजह से आज भी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है। सीएम नीतीश कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी