कोरोना से बिहार सरकार के एक और मंत्री कपिल देव कामत का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांस, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. बिहार सरकार के एक और मंत्री का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया. मधुबनी के बाबूबरही से विधायक कामत के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. कपिलदेव कामत कोरोना से पीड़ित थे और बीते कई दिनों से पटना एम्स में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे.

उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कपिल देव कामत जमीन से जुड़े हुए नेता थे. मेरे कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे. वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है.

जदयू ने शोक व्यक्त करते हुए पार्टी का झंडा झुका दिया

मंत्री कपिलदेव कामत जी के निधन पर जदयू ने शोक व्यक्त करते हुए पार्टी का झंडा झुका दिया है. जदयू ने बिहार चुनाव में उनकी मधुबनी के बाबूबरही सीट पर उनकी बहू मीना कामत को अपना प्रत्याशी बनाया है.