श्रमिक ट्रेन से गौहाटी से पटना आ रहा था नक्सली मंटून पासवान, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बिहार में एसटीएफ की टीम की कसी हुई कार्रवाई कारगर सिद्ध हो रही है। कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात नक्सली मंटून पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली मंटून श्रमिक ट्रेन से गौहाटी से पटना आ रहा था, जिसकी भनक पुलिस को पहले हीं लग चुकी थी। उसके बाद कियुल जंक्शन से उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि मंटून पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं। और यूपीए एक्ट के तहत भी मंटून आरोपी है। ऐसे में एसटीएफ की टी के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।