अब बिहार में भी Whatsapp के जरिए दर्ज होगा सनहा और FIR, जानिए प्रदेश के किन किन जिलों में शुरू हुई सुविधा

बिहार में क्राईम को कंट्रोल करने को लेकर थाने को हाईटेक किया जा रहा है. बिहार में अब सनहा और एफआईआर दर्ज कराने के लिए फरियादी को थाने की चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जी हां,  अब व्हाट्सएप (Whatsapp ) कर शिकायत कर सकते हैं. तिरहुत रेंज के आइजी ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत व्हाट्सएप नंबर 7070201201 जारी किया है. इस पर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों के लोग आवेदन दे सकते हैं.

थाने के बाहर दीवार पर मोबाइल नंबर 7070201201 लिखा जायेगा

फरियादी को आवेदन पर नाम-पता के साथ- साथ अपना मोबाइल नंबर और पूरा घटनाक्रम लिखकर भेजना होगा. आइजी व संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से आवेदन की मॉनीटरिंग होगी. संबंधित थाने में आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद आइजी कार्यालय के मोबाइल नंबर पर आवेदन वापस भेज दिया जायेगा, जहां से उसको फरियादी के मोबाइल पर भेजा जायेगा. यदि आवेदक को आवेदन की मूल प्रति या सनहा की कॉपी चाहिए तो वह थाने पर जाकर प्राप्त कर सकता है.आइजी ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए थाने के बाहर दीवार पर मोबाइल नंबर 7070201201 लिखा जायेगा. इसको लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है