झारखंड के इस इलाके को दहलाने की थी तैयारी, सर्च ऑपरेशन में क्या मिला जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमले की साजिश रची थी। लेकिन, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने और सीआरपीएफ के जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलपी से हाथीबुरू जाने वाले रास्ते में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।

सर्च ऑपरेशन में ये हुआ बरामद

एसपी प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसमें समाचार लिखे जाने तक 64 आइइडी बम बरामद कर लिये हैं। पहले चरण में उक्त पथ पर 20 आइइडी बम बरामद हुए। उसी सड़क पर आगे बढ़ने पर40 सीरीज बम बरामद हुए और देर शाम तक 24 गैस सिलिंडर बम बरामद हुए।

बताया जाता है कि बम निरोधक दस्ता ने कुल 40 बम को डिफ्यूज कर दिया था। पुलिस ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर नक्सलियों की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है। 64 आइइडी बम बरामद होना पुलिस के लिए उपलब्धि तो है, यह बड़े खतरे का संकेत भी है।
आपको बता दें कि सीआरपीएफ व पुलिस के लगभग 200 से अधिक जवान उक्त ऑपरेशन में जुटे हैं।