राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर

ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का मुंबई में निधन हो गया। 58 वर्षीय राजीव कपूर को पहले दिल का दौरा पड़ा और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उनका निधन हो गया। उनके बड़े भाई रणधीर कपूर आखिरी समय उनके साथ मौजूद रहे.

राज कपूर के छोटे बेटे थे राजीव कपूर

राजीव बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. उनकी उम्र 58 साल थी. राजीव रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के भाई थे. उनकी मौत की पुष्टि खुद उनके भाई रणधीर कपूर ने की है. करीब एक बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

राजीव कपूर की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है. रणधीर कपूर ने भाई की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने अपने सबसे छोटे भाई, राजीव को खो दिया है. वो अब नहीं रहा. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके.

राम तेरी गंगा मैली से मिली थी पहचान

राजीव कपूर को उनकी फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई के लिए जाना जाता है. 1983 में फिल्म एक जान हैं हम से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वे साल 1984 में आसमान में नजर आए. इसके अलावा वो लवर बॉय, अंगारे, हम तो चले परदेस, नाग नागिन और जमीनदार फिल्म में नजर आए. एक्टर ने तीन लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण भी किया.